डायरेक्टर अनुराग कश्यप की अपकमिंग फिल्म ‘ रमन राघव 2.0’ के जरिए एक और ब्यूटी क्वीन बतौर एक्ट्रेस बॉलीवुड में एंट्री करने ...

किंगफिशर मॉडल रह चुकी हैं 'रमन राघव' की मिस्ट्री गर्ल, देखें Photos

02:41 Unknown 0 Comments

डायरेक्टर अनुराग कश्यप की अपकमिंग फिल्मरमन राघव 2.0’के जरिए एक और ब्यूटी क्वीन बतौर एक्ट्रेस बॉलीवुड में एंट्री करने जा रही हैं। ये ब्यूटी क्वीन हैं मॉडल शोभिता धुलिपाला जो साल 2013 में मिस इंडिया अर्थ का खिताब भी जीत चुकी हैं। 23 साल की शोभिता का जन्म आन्ध्र प्रदेश में 31 मई, 1992 को हुआ था। शोभिता की स्कूलिंग विशाखापट्टनम से हुई है। इसके बाद आगे की पढ़ाई के लिए वो मुंबई आईं। यहीं से उनकी मॉडलिंग की शुरुआत हुई। किंगफिशर कैलेंडर गर्ल रह चुकी हैं शोभिता...

कुचिपुड़ी और भरतनाट्यम जैसे क्लासिकल डांस में ट्रेंड शोभिता किंगफिशर कैलेंडर हंट का हिस्सा भी रह चुकी हैं। मिस इंडिया अर्थ-2013 चुने जाने के बाद उन्होंने फिलीपींस में इंडिया को रिप्रेजेंट किया, जहां उन्हें मिस फोटोजेनिक, मिस ईको-फ्रेंडली और मिस टैलेंट जैसे खिताब मिले।

कवर गर्ल के तौर पर फेमस...

शोभिता फेमिना, जी क्यू इंडिया और हाई ब्लिट्ज जैसी फेमस मैगजीन्स की कवरगर्ल बन चुक हैं। इसके अलावा उन्होंने कैलाश खेर के म्यूजिक वीडियोइश्क अनोखामें भी काम किया है।









0 comments:

Note: only a member of this blog may post a comment.