सलमान खान की शादी तो जैसे राष्ट्रीय मुद्दा बन गई है। हाल ही में जब सलमान खान के पिता से ये सवाल पूछा गया तो उन्होंन...

OUCH.. 'आमिर खान के PAPA हैं सलमान खान'.... किसने कह दी ये बात!

09:05 Unknown 0 Comments

सलमान खान की शादी तो जैसे राष्ट्रीय मुद्दा बन गई है। हाल ही में जब सलमान खान के पिता से ये सवाल पूछा गया तो उन्होंने ऐसा जवाब दिया जिससे सब अवाक् रह गए। जी हां, यह जवाब सुनकर आप भी अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे।  हो सकता है सलीम खान काफी अच्छे मूड में हों.. जब उनसे पूछा गया कि सच में सलमान खान लूलिया वंतूर से इस साल शादी करने वाले हैं। इस सवाल पर सलीम खान ने कहा कि सलमान की शादी तो कबकि हो चुकी है।

सलीम खान ने कहा- 'सलमान खान की शादी तो 40 साल पहले ही हो गई है.. उसका एक बेटा भी है और उसका नाम पता है क्या है? आमिर खान नाम है उसका..' हम्मम.. कोई शक नहीं कि आप भी यह जवाब सुनकर कुछ समय के लिए सोचते रह जाएंगे। बहरहाल, सलीम खान ने यह बात मजाक में कही थी। लेकिन लोगों को अपने सवाल का जवाब तो नहीं मिल पाया.. क्या सलमान खान इस साल करेंगे शादी!












0 comments:

Note: only a member of this blog may post a comment.